रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ़-चंदौली तहसील क्षेत्र नौगढ़ के अमदहां गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार को लगता है।और सरकार का लक्ष्य है की हर व्यक्ति स्वस्थ्य रहे, इसके लिए घर के आस-पास ही स्वास्थ्य सुविधा मिले जिससे कि वह आसानी से अपना इलाज करवा सके।ज्यादातर लोगों की सोच होती है कि सरकारी अस्पतालों में रविवार को चिकित्सक नहीं मिलते लेकिन अब हर रविवार को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर बीमारियों की जांच और इलाज मुफ्त में मील रहा हैं।सरकार चाहती है कि बीमारी होने से पहले ही व्यक्ति अपनी नियमित जांच करवा कर बीमारियों से बचता रहे।यह मेला सुबह 10बजे से दोपहर 2 बजे तक लगता है।
मेले में मिल रही यह सुविधाएं
बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच व दवा, पैथोलॉजी की जांच, कोविड जांच,ये सुविधाएं भी रहीं मौजूद।इस मेले में कुल लगभग 14 मरिजो ने दवा ली।होम्योपैथ डॉ0 रचना यादव, आयुर्वेद डा0 दिनेश यादव एलोपैथ डाक्टर मृत्युंजय, फर्मासिस्ट उमेश कुमार मिश्र, हनुमान प्रसाद, अनिल सिंह, स्टाप नर्श दिग्विजय यादव, डाक्टर दिनेश कन्नौजिया, लैबटेक्निशियन ञिषिकेश,गोल्डेन कार्ड से प्रेमशंकर भास्कर, आगनबाडी़ गीता रही उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment