फोटो प्रतीकात्मक
बिहार के बांका जिला अंतर्गत बबुरा गांव में बुधो दास नामक व्यक्ति के फूस के घर में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण घर के अंदर सो रहे तीन छोटे बच्चों की मौत हो गई।सूत्रों के अनुसार बताया गया कि दो बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि जिस समय यह घटना घटी उस समय परिजन घर पर नहीं थे, ग्रामीणों की तत्परता से अन्य घर जलने से बच गए घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये।
No comments:
Post a Comment