गोली मारकर पूर्व ब्लाक प्रमुख के पुत्र की हत्या,क्षेत्र में दहशत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 31, 2021

गोली मारकर पूर्व ब्लाक प्रमुख के पुत्र की हत्या,क्षेत्र में दहशत

मेरठ जनपद अंतर्गत जानी थाना क्षेत्र के बाफर निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख के पुत्र को हमलावरों ने गोली मार दी जिससे उनकी अस्पताल में मौत हो गई।इस संबंध में बताया गया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख के पुत्र विकेंद्र घर में चाय पी रहे थे इसी दौरान दरवाजे पर दो अनजान युवक आए,दरवाजे पर आए युवकों की आवाभगत करते हुए विकेंद्र ने दोनों को घर में चाय बनवा कर पिलाई। चाय खत्म होते ही युवकों ने विकेंद्र को गोलियां मार दी।गोली लगने के बाद वह घायल होकर गिर पड़े जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक हमलावर फरार हो गए।सुबह दिन निकलते ही गांव में हत्या की वारदात हो जाने से ग्रामीणों सहित क्षेत्र में अफरातफरी और दहशत फैल गई।मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले परिवार के लोग घायल विकेंद्र को लेकर केएमसी अस्पताल पहुंच गए लेकिन वहां उपचार के दौरान विकेंद्र की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, हमलावर अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गए हैं।हमलावरों तक पुलिस पहुंचने के फिराक में है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad