विवाद में चाकू से किया जानलेवा हमला, दो घायल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 29, 2021

विवाद में चाकू से किया जानलेवा हमला, दो घायल

                    

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया/-राजातालाब थाना क्षेत्र के जक्खिनी गांव में रविवार देर रात पूर्व रंजिश को लेकर गाँव के दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे दोनों युवक घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गाँव निवासी मनीष, सूरज, संजय यादव पुत्रगण केशव यादव, केशव यादव पुत्र घुटरू यादव की गाँव के ही विजय यादव,शंकर राम यादव से पूर्व रंजिश के बाबत रविवार देर रात कहासुनी होने लगी।वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष का युवक विजय,शंकर राम यादव पर जानलेवा हमला बोल दिया जिससे दोनों को पेट व पीठ में गम्भीर चोट आई है।घटना की सूचना पीडित ने राजातालाब थाना प्रभारी को दिया।पुलिस ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार मेडिकल मुआयना सीएचसी जक्खिनी पर कराया मामला गम्भीर होने पर सीएचसी जक्खिनी ने दोनों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।वही घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक राजातालाब राम आशीष का कहना रहा कि घटना की सूचना लगते ही पुलिस घटनास्थल की स्थलीय निरीक्षण की पुलिस को मौका वारदात हमला में उपयुक्त चाकू बरामद हुआ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad