थाने पर पथराव, डकैती के आरोपी की मौत पर उबले ग्रामीण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 8, 2021

थाने पर पथराव, डकैती के आरोपी की मौत पर उबले ग्रामीण

मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले में डकैती के एक आरोपी की न्यायिक हिरासत में मौत हो जाने को लेकर ग्रामीणों ने बिस्टान थाने पर हमला बोल दिया।ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस पिटाई से यह घटना हुई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि  बिस्टान पुलिस ने राहगीरों के साथ लूटपाट करने के  आरोप में खैरकुंडी गांव निवासी 12 आरोपियों को पकड़ा गया था जिसमें से 8 आरोपियों को 4 सितंबर को तथा शेष 4 को सितंबर को 6 सितंबर को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसी दौरान रात में एक आरोपी विशन को घबराहट की शिकायत हुई जिससे उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।इसके संबंध में परिजनों को भी सूचित कर दिया गया,जिसके बाद खैर कुंडी गांव के लगभग सैकड़ों लोगों ने बिस्टान पुलिस स्टेशन पहुंचकर पत्थरों से हमला कर दिया। थाना परिसर में ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की तथा पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। एसपी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल जब भेजा गया तभी स्थिति नियंत्रण में आई। बताया गया कि इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad