रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाईन ब्लाक के समक्ष स्थित मनरेगा मज़दूर यूनियन सभागार में मंगलवार को बाल एवं महिला उत्पीड़न और लिंगभेद के खिलाफ किशोरियों छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसका आयोजन आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन सत्र में यूनियन संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि बाल एवं महिला उत्पीड़न एक गंभीर और व्यापक सामाजिक बुराई बन चुकी है। इसके खिलाफ समाज को मजबूती से आगे आना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि, इस बुराई के चलते कोई भी समाज अपने आप को पूरी तरह से विकसित नहीं कर सकता। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक- तन्मय, डॉली, क्रिश्चम ने छात्र छात्राओ को बाल एवं महिला उत्पीड़न और लिंगभेद के खिलाफ जागरूक करते हुए उपलब्ध कानूनी उपायों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्र छात्राओ को पाक्सो एक्ट के तहत आने वाले अपराधों एवं उसके वैधानिक उपचारों के बारे में जानकारी दी। अतिथि वक्ता के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा कि युवा समुदाय संगठित होकर समाज की अनेको समस्याओ को जड़ से मिटा सकता है। प्रशिक्षण के समापन पर सुरेश राठौर, प्रशिक्षक- तन्मय,डॉली,क्रिश्चम, राजकुमार, पूजा, नेहा, निशा, प्रियंका, कुसुम, रवीना, रेखा, प्रेमशीला, श्रद्धा, रेणु, रीना, शीला, प्रिया, रेशमा एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment