झारखंड गिरीडीह दुमका एनएच 114 ए पर भीषण सड़क हादसे में बेंगाबाद थाने में पदस्थापित एसआई विनय कुमार हांसदा की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में चालक के अलावा पुलिस के दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना में सड़क किनारे फुटपाथ पर झोंपड़ी बनाकर रह रही एक महिला भी घायल हुई है।
बताया जा रहा है कि घटना बेंगाबाद मुख्य बाजार से पांच सौ मीटर की दूरी पर रातडीह के समीप घटी है। यहां पेट्रोलिंग के लिए निकले बेंगाबाद थाने के 407 वाहन को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। बताया जाता है पेट्रोलिंग वाहन में एसआई विनय हांसदा के बैठते समय यह घटना घटी। घटना में एसआई विनय हांसदा की मौत मौके पर ही गयी। सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
बता दें कि एसआई विनय कुमार हांसदा 2018 बैच के पदाधिकारी थे और फिलहाल वह बेंगाबाद थाना में अपनी सेवा दे रहे थे। बताया जाता है लगभग एक वर्ष पूर्व एसआई विनय कुमार हांसदा की शादी हुई थी,वह अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए है।

No comments:
Post a Comment