सिंचाई डाक बंगले पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट-डा०देवेन्द्र
चन्दौली शहाबगंज रविवार को सिंचाई डाक बंगले पर ब्लाक अध्यक्ष सुनील सिंह मुखिया की अध्यक्षता व ब्लाक महासचिव अरविंद पांडेय के संचालन में समाजवादी पार्टी चकिया विधानसभा के शहाबगंज ब्लाक ईकाई की मासिक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें संगठन की मजबूती व मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, तथा प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में व्यापार सभा के प्रदेश सचिव राकेश मोदनवाल और जिला अध्यक्ष अशोक केसरी जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह मुखिया ने कहा कि चुनाव की सबसे मजबूत कड़ी संगठन होता है। और संगठन के कंधे पर पूरे चुनाव की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर लगकर प्रत्येक बूथ पर वोट बढ़ाने का कार्य करने के लिए जुट जाएं ।जिसमें 2022 के चुनाव में प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनाई जा सके।वहीं पिछड़ा वर्ग के जिला महासचिव अजय मौर्य ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार अराजकता का बोलबाला है बेरोजगार रोजगार पाने के लिए भटक रहा है।जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है।और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की तरफ आस लगाए देख रही है। देश में बेरोजगारी का विस्फोट हो गया है। शिक्षित नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहा है भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान जनता आज अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल को याद कर रही है। बैठक में मुख्य रूप से अनिल मिश्रा,राम झांगुर यादव, सजाउद्दीन प्रधान,महमूद आलम, अमित पांडे,इलियास अंसारी, प्रेम यादव,राम भजन मौर्य,नंदू पासवान,गोपाल खरवार,झब्बू सोनकर,तंजीम खान,समीम, गुलाब पासवान,एजाज अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment