मानवाधिकार CWA की मासिक बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट-डा०देवेन्द्र
चंदौली।मानवाधिकार CWA की मासिक बैठक जिला कार्यालय चन्दौली पर रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में आये दिन हो रही महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उससे समाज को बचाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई।वही महिला बिंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सरिता मौर्या ने संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप समय और धन की कमी का बहाना न करें,अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो समय और धन की कमी कभी कार्य में बाधा नहीं उत्पन्न कर सकती।वहीं आगे डॉ मौर्या ने कहा कि महिलाओं का समाज में हो रहा अपमान,दहेज उत्पीड़न आदि मानवधिकार हनन की घटनाएं आये दिन समाज में बढ़ती जा रही हैं। मानव हनन,उत्पीड़न ,भ्रष्टाचार,महिला उत्पीड़न ,भ्रूण हत्या आदि की घटना संज्ञान में आती है तो तत्काल संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं जिससे मानव हनन उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लग सके।वही संगठन के जिला अध्यक्ष सन्तोष पांडेय ने संगठन में नए सदस्यों जोड़ने और संगठन को मजबूत बनाने बल दिया।आगे कहा कि अगर कहीं किसी का उत्पीड़न हो रहा है तो इसकी शिकायत राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में भेजकर निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की बात कही और कहा कि समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ है हमें थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन हमें डरना नहीं है हमें लड़ना है और जितना है।इस दौरान डॉ सरिता मौर्य,अभिषेक कुमार सिंह,सन्तोष पांडेय, साधना तिवारी,राहुल जायसवाल, कमलेश तिवारी,अरविंद कुमार, संभु मौर्य,देवेंद्र सिंह,त्रिभुवन मौर्य, सतीश,चन्द्रेश यादव सहित आदि सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment