प्रेमिका कांस्टेबल के खातिर की गई हत्याओं का राज खुला,छह गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 3, 2021

प्रेमिका कांस्टेबल के खातिर की गई हत्याओं का राज खुला,छह गिरफ्तार

                  

कासगंज पुलिस ने 2018 में 14 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के बिसरिख क्षेत्र के पंच बिहार कालोनी में पत्नी और दो बच्चों एवं कासगंज के ढ़ोलना इलाके में हुई एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने जानकारी दी की महिला कांस्टेबल रूबी के प्रेम में अंधे आरोपी राकेश नामक युवक ने ग्रेटर नोएडा के पंच बिहार कालोनी में अपनी पत्नी और दो बच्चों की निर्ममता पूर्वक लोहे के राड से पीट-पीट कर हत्या करके उनके शवों को घर के ही बेसमेंट में गाड़ दिया था और फर्श को पक्का बनवा दिया था।पुलिस ने फर्श की खुदाई करवाकर तीनों कंकाल बरामद कर लिया और जांच को लैब भेजवा दिया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी राकेश अपने दोस्त राजेन्द्र की इस लिए हत्या कर दी क्योंकि वह तीनों हत्याओं का राज जानता था।राजेन्द्र को 26 अप्रैल को राकेश बाइक पर बैठा कर ढोलना इलाके के मारूपुर जंगल में ले गया और उसकी गड़ासे से काटकर हत्या कर दी।राकेश के ससुर अपनी बेटी और उसके दोनों बच्चों की गुमशुदगी और अपहरण का मुकदमा बिसरिख थाने में दर्ज करवाया था।जिसमें आरोपी राकेश और अन्य परिजनों के नाम थे।तभी से पुलिस घटना की जांच कर रही थी।इधर आरोपी राकेश पहचान छिपाकर दूसरे जिले में नाम बदल कर रह रहा था।इसी बीच पुलिस ने उसे प्रेमिका से मिलने जाते समय कांसगंज के गढ़ी तिराहे से उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शादी के बाद भी राकेश अपनी प्रेमिका रूबी से शादी करना चाहता था जिसके लिए रूबी ने पत्नी और बच्चों को रास्ते से हटाने की शर्त रखी थी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad