जिलाधिकारी ने परखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 2, 2021

जिलाधिकारी ने परखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं

                  

चिकित्सक मरीजों का बेहतर ढंग से करें ईलाज- डीएम 

चंदौली जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा धानापुर विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी कक्ष, दवा स्टोर रूम, लेबर रूम, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य संचालित योजनाओं व मरीजों को दी जा रही सुबिधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने दवा स्टोर रूम पहुँचकर दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि इसके अलावा सर्पदंश कि इंजेक्शन, एन्टीरैविज की इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। इसके अलावा अन्य दवाओं को भी समाप्त होने से पहले ही डिमांड करते हुए मंगाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर तरीके से मरीजों को उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने परिसर के अलावा वार्डों की बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश चिकित्सा अधीक्षक को दिया। 

          जिलाधिकारी ने कम्प्यूटर आपरेटर को जन्म प्रमाण पत्र समयावधि में बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रसव की महिलाओं का बेहतर ध्यान रखा जाए साथ ही उन्हें दी जाने वाली सरकार के द्वारा दी जाने धनराशि को भी समय के अंदर उनके खाते में भेजा जाना सुनिश्चित हो। इसके अलावा प्रसव वाली महिलाओं को डिस्चार्ज करने के बाद भी जच्चा-बच्चा की स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी एवं चिकित्सकीय सुझाव साझा करना सुनिश्चित करें। चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी आशा एएनएम का लंबित भुगतान न रखा जाए। उनको निर्देशित भी किया कि महीने में कम से कम 2 डिलीवरी आशाओं के द्वारा सुनिश्चित अवश्य कराएं। जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन आशाओं द्वारा कई माह से एक भी प्रसव नहीं कराई हैं ऐसी निष्क्रिय आशाओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad