सीएम योगी ने बताया कैसे बदली प्रदेश की सूरत,पेश की रिपोर्ट - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 19, 2021

सीएम योगी ने बताया कैसे बदली प्रदेश की सूरत,पेश की रिपोर्ट

लखनऊ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने किया गया है।बताया गया कि आज सीएम योगी ने प्रेस कांन्फ्रेंस करके सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।उन्होंने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी जी का मैं आभारी हूं जिनके मार्ग दर्शन में हमारी सरकार साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा की है।हमारी सरकार ने सुरक्षा और सुशासन पर बहुत काम किया है।उन्होंने कहाकि हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है,अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हुई है।प्रदेश में अवैध रूप से 1,866 करोड़ रुपये की सम्पत्तियों को ध्वस्त और जब्त किया गया है।वहीं गरीबों को 42 लाख आवास दिये गये हैं।आपदा आने पर गरीबों को जल्दी मदद नहीं मिल पाती थी लेकिन अब 24 घंटों में उनके तक मदद पहुंच जा रही है।4.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी है।उन्होंने कहा कि 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेश रैंकिंग'में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है जल्द ही पहले पायदान पर प्रदेश पहुंच जायेगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad