रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मोहनसराय पुलिस चौकी से थोड़ी दुरी पर मोहनसराय चौराहा स्थित हाईवे के किनारे नारायण सिंह के मकान में सीड़ी पर लगे चैनल गेट का ताला तोड़कर किराए पर रहने वाले छात्रों के कमरे से दो एंड्राइड फोन व एक कीपैड समेत तीन मोबाइल तथा एक साइकिल की चोरी हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेई की ऑनलाइन तैयारी करने हेतु बसन्तपट्टी निवासी धर्मेंद्र सिंह तथा कुनबीपुर भदोही निवासी सूरज कुमार गौड़ दोनों छात्रो ने मोहनसराय चौराहा स्थित हाईवे के किनारे नारायण सिंह के मकान में किराए पर रूम लेकर रहते हैं।जिसके दौरान शुक्रवार कि बीती रात में हौशला बुलन्द चोरों ने मकान की सीढ़ी पर लगे चैनल गेट का ताला तोड़कर दोनों छात्रों के तीन मोबाइल तथा अंदर रखी साइकिल उड़ा दिये।

No comments:
Post a Comment