चन्दौली चकिया शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आदित्य नारायण राजकीय इण्टर कॉलेज के शिक्षक डॉ. राम बचन यादव को सर्व भाषा ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया।शिक्षक ने इसके लिए सर्व भाषा ट्रस्ट की सचिव रीता मिश्रा और अध्यक्ष अशोक लव जी के प्रति आत्मिक आभार व्यक्त करते हुए सर्व भाषा ट्रस्ट परिवार के यशस्वी और सम्मानित सदस्य तथा भोजपुरी के वरिष्ठ 
कवि,आलोचक व 'भोजपुरी साहित्य सरिता'पत्रिका के सम्पादक जयशंकर प्रसाद द्विवेदी जी के प्रति विशेष आभार जताया है।डॉ.राम बचन यादव को सम्मानित होने पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।

No comments:
Post a Comment