नाई समाज की जन चौपाल में पहुंचे पूर्व विधायक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 25, 2021

नाई समाज की जन चौपाल में पहुंचे पूर्व विधायक

रिपोर्ट-विवेक यादव
चन्दौली
चकिया स्थानीय क्षेत्र के सुखदेवपुर में नाई समाज ने जन चौपाल आयोजित किया ।जिसके मुख्य अतिथि मोहम्मद अब्दुल हलीम रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने भी शिरकत किया। जिसमें उन्होंने बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में ही सभी जातियों का सम्मान है और साथ आने पर ही सभी जातियों का विकास संभव है। पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सभी लोगों को समान सम्मान देते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के समय सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा था जिससे सभी लोग लाभान्वित हो रहे थे। इस वक्त उनके द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं को लगभग बंद कर दिया गया है जिससे प्रदेश में विकास का पहिया रुक गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश में फिर से विकास की नई गंगा बहेगी लोगों की तमाम समस्याओं का निराकरण होगा। इस मौके पर सलमानी नाई समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad