छात्रा हत्याकांड का खुलासा एक गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 5, 2021

छात्रा हत्याकांड का खुलासा एक गिरफ्तार

                  

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी अखरी अंतर्गत माधोपुर गाँव में बीते दिनों छात्रा की हुए हत्या का खुलासा रविवार को सीओ सदर डॉक्टर चारु द्विवेदी ने किया।मिली जानकारी के अनुसार लंका थाना क्षेत्र के टिकरी गाँव निवासी 20 वर्षीय बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा का शव बीते दिनों माधोपुर गाँव में मिला था। छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर रोहनिया पुलिस ने पोस्ट मार्टम कराते हुए जाँच पडताल में जुट गई थी। रविवार की सुबह सीओ सदर डॉक्टर चारू द्विवेदी ने जानकारी दिया कि साइबर टीम की मदद से गोपी व मृतका का लोकेशन घटनास्थल के पास एक ही स्थान पर पाया गया और कुछ साक्ष्य सबूतों से यह तथ्य सामने आया कि छात्रा की हत्या आरोपी गोपी पुत्र संजय कुमार निवासी अष्टभुजा कालोनी पंचकोशी रोड थाना शिवपुर ने किया है। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।रविवार को रोहनिया पुलिस की टीम द्वारा हत्या के आरोपी गोपी को रोहनिया थाना क्षेत्र के लठिया तिराहे से गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस को एक मोबाईल, मृतका के आधार कार्ड की छायाप्रति व अभियुक्त के निशानदेही पर मृतका के मोबाईल फोन तथा साइकिल को बरामद किया गया।गिरफ्तार हत्या के आरोपी ने पूछताछ में यह बताया गया कि मेरी दोस्ती कुछ वर्ष पूर्व हुई थी।वही इस बाबत सीओ सदर डॉक्टर चारु द्विवेदी का कहना रहा कि उक्त आरोपी के खिलाफ हत्या के सम्बंध में थाना रोहनिया पर 302,201 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था पीएम रिपोर्ट के बाद धारा 376 की बढ़ोतरी भी की गई है,आरोपी के खिलाफ वर्ष 2016 में थाना शिवपुर में भी 377 के तहत मुकदमा दर्ज है।गिरप्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया हरिनाथ प्रसाद भारती,उप निरीक्षक जमिलुद्दीन,उमेश कुमार,गौरव मिश्रा,विनोद विश्वकर्मा,मनोज तिवारी,कांस्टेबल अखिलानंद पटेल,धीरज पटेल,क्राइम ब्रांच टीम से उप निरीक्षक रजनीश त्रिपाठी,विजय शंकर,दिनेश,रमाशंकर यादव,सर्विलांस टीम के उप निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह,कांस्टेबल मनीष सिंह इत्यादि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad