समय से इलाज होने पर कैंसर रोग भी ठीक हो जाता है-डायरेक्टर डा0ललाटेन्दू सारंगी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 5, 2021

समय से इलाज होने पर कैंसर रोग भी ठीक हो जाता है-डायरेक्टर डा0ललाटेन्दू सारंगी

                   

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी नरिया, सुन्दरपुर में रविवार को महावीर कैंसर केयर का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि डाक्टर ललाटेन्दू सारंगी डायरेक्टर अचार्य हरिहर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर कटक उड़ीसा ने फीता काटकर किया।इस दौरान बताया कि कैंसर एक प्रकार की गंभीर बीमारी है परंतु अगर समय पर इसका दवा शुरू हो जाए तो मरीज ठीक हो सकता है और कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक किया। बताया कि कैंसर की बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि जागरूक होना जरूरी है। इस दौरान डॉ आरती दिव्या पूर्व वरिष्ठ स्त्री कैंसर रोग विशेषज्ञ भारतीय रेलवे कैंसर इंस्टीट्यूट ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि इस बीमारी को महिलाएं ज्यादातर छुपाती हैं परंतु इस बीमारी को छुपाए न समय रहते डॉक्टर से उचित परामर्श लें और समय से दवा शुरू करें ताकि बीमारी को दूर भगाया जा सके।डॉक्टर सुधेन्दु शेखर पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर सर्जिकल ऑंकोलॉजी महामना होमी भाभा कैंसर इंस्टीट्यूट टीएमसी वाराणसी ने बताया कि इस संस्थान में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सक द्वारा उचित और समय पर इलाज की सुविधा उपलब्ध है और मुंह , गला ,जीभ , पेट ,बड़ी आत ,अग्नसय, पित्त की थैली, लिवर ,फेफड़े, स्तन अंडाशय, बच्चे दानी, अंडकोष ,चमड़ी इत्यादि के कैंसर का उचित और अत्याधुनिक मशीनों से द्वारा इलाज संभव है पैम्प टेस्ट एचपी भी टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है और इस संस्थान के द्वारा सभी प्रकार के कैंसर की सर्जरी एवं कीमो थेरेपी की भी सुविधा नई तकनीकी द्वारा उपलब्ध है।इस दौरान डॉक्टर एस के सिंह डॉक्टर राजू राय राजीव राय डॉ अशोक राय निदेशक लक्ष्मी हॉस्पिटल डॉ आशीष मिश्रा डॉ प्रमोद सिंह डॉ प्रशांत सहाय और गोपाल राय राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय क्रांतिकारी पार्टी  सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट एवं वाराणसी जनपद के डाक्टर  मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad