यूपी सरकार ने जारी की गाइड लाइन,अधिकारियों को निर्देश जारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 20, 2021

यूपी सरकार ने जारी की गाइड लाइन,अधिकारियों को निर्देश जारी

लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहारों को देखते हुए सौहार्द बनाए रखने के लिए रविवार को अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान जारी निर्देशों के क्रम में राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष शारदीय नवरात्र, विजयदशमी तथा चेहल्लुम के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया है तथा त्योहारों के अवसर पर कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि पूजा पंडाल व रामलीला मंच के स्थापना की अनुमति देते समय इस बात का ध्यान रखा जाए की सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो, मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक खाली स्थान पर की जाए और उनका आकार यथासंभव छोटा रखा जाए।इस आशय का निर्देश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भेजें हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad