सीओ सदर की जांच के आख्या पर आठ पर मुकदमा दर्ज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 19, 2021

सीओ सदर की जांच के आख्या पर आठ पर मुकदमा दर्ज

                  

पिछले दिनों डीएम एसपी से मिला था पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल

चंदौली। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के चंदौली जिला इकाई के फर्जी लेटर पैड का प्रयोग कर पत्रकारों, समाज तथा शासन- प्रशासन को गुमराह करने के आरोपित आठ जालसाजों के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर जालसाजी में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस आरोपितों के जल्द गिरफ्तारी करने की तैयारी में जुटी है।दरअसल उपजा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों का एक दल गत 29 अगस्त को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर पत्रक सौंपा। उनका आरोप था कि कुछ लोग हमारे संगठन का फर्जी लेटर पैड, प्रतीक चिन्ह (लोगो) एवं पंजीयन संख्या का प्रयोग कर जिले में उपजा के नाम व ख्याति का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस मामले में डीएम ने एडीएम और एसपी ने सीओ सदर को जांच के आदेश दिए। दोनों अधिकारियों की अलग अलग जांच में फर्जीवाड़े की पोल खुली तो  सभी 8 आरोपितों के विरुद्ध चंदौली कोतवाली पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471 आपीसी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही प्रचलित कर दिया।इस बाबत उपजा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि उपजा जिले का अग्रणी पत्रकार संगठन है। इसके नाम व ख्याति को धूमिल करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है।ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उम्मीद है पुलिस जांच में कई अन्य जलसाज भी सामने आ सकते है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad