रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील राजातालाब में एडीएम फाइनेंस के साथ राजातालाब के उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ यादव, तहसीलदार मीनाक्षी पांडेय ने कुल 249 लोगों की फरियाद सुनी। जिसमें से 6 लोगों के शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान लोगों ने आवास बिजली पानी सड़क और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किए जाने का मामला उठाया। गोविंदपुर गांव की बिंदेश्वरी मिश्रा ने गांव के ही नागेंद्र मिश्रा पर खेत के किनारे गड़े पत्थर उखाड़ कर फेंके जाने की शिकायत की। बिरबलपुर गांव के शिवम सिंह ने गांव में तालाब पर अतिक्रमण किए जाने का मामला उठाया।कचनार के मुन्ना ने सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की। बेनीपुर के 50 से अधिक लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर आवास आवंटित किए जाने की मांग की। लोगों ने अपने रहने के लिए घर की मांग करते हुए सरकारी योजना के तहत आवास बनाए जाने की मांग की।गंजारी के हीरालाल ने गांव में लगा सरकारी हैंड पंप ठीक कराए जाने की मांग की।बेनीपुर गांव के निवासियों ने सरकारी आवास की मांग की।समाधान दिवस में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment