चन्दौली चकिया आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव के निर्देशानुसार 30 सितंबर, 2021 को 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को सतर्क और जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर "सड़क सुरक्षा और यातायात के नियम" विषय पर भाषण एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने लिए विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखा। विद्यार्थियों ने अपने विचारों को अत्यन्त गंभीरता के साथ प्रस्तुत किया। सभी के वक्तव्य में सड़क दुघर्टना को लेकर चिंता दिखी। साथ ही सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के अनुपालन हेतु विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण समारोह में
शामिल होकर एक स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने का संकल्प लिया। प्रतियोगिता के दौरान डॉ. नागेन्द्र कुमार, लालचंद, दिनेश कुमार यादव, अरविंद कुमार त्रिपाठी, डॉ. राम बचन यादव, भरत कुमार वर्मा, अचल प्रताप सिंह, श्रीमती उषा मौर्या, अनिल कुमार यादव, हरिओम पाण्डेय, मनीष कुमार यादव, अनिल कुमार, दीपक प्रेमी, रामदीन, आलोक कुमार सिंह आदि अध्यापक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment