महिलाओं ने निर्जला व्रत रहकर किया जिउतिया पूजा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 29, 2021

महिलाओं ने निर्जला व्रत रहकर किया जिउतिया पूजा

                   

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- ग्रामीण क्षेत्रों में जिउतिया पर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों के मोहनसराय, शहावाबाद,दरेखू ,जगतपुर, रोहनिया,लठिया,मिसिरपुर,नरउर, अमरा,अखरी,खनाव,काशीपुर,जख्खिनी,मरूई,मातलदेई,गंगापुर,राजातालाब,कचनार,बीरभानपुर,दीपापुर,कोइली, इत्यादि गांव में सुहागिन महिलाओं ने पुत्रवती होने तथा अपने अपने पुत्रों की दीर्घायु होने के लिए निर्जला व्रत रखकर बच्चे को गोद में लेकर तथा गाजे बाजे के साथ गांठ बांधकर पहुंचे नव-वधू के जोड़े भी बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मां जीवित्पुत्रिका जिउतियां का पूजा किये। जिउतिया पूजा के दौरान विभिन्न प्रकार के पकवान, मिष्ठान,गन्ना के साथ फल फूल चढ़ाया गया तथा पूजा के दौरान समूह में बैठी महिलाओं ने परंपरा अनुसार खिस्सा,कहानी भी सुनाकर परंपरा का निर्वहन किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad