विस्फोट में चार की मौत,कई घायल पहुंचे अधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 2, 2021

विस्फोट में चार की मौत,कई घायल पहुंचे अधिकारी

शामली जिले में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार की शाम विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया और देर रात तक मलबा हटाया गया। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गये जहां घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि कैराना कस्बे से लगभग आधा किलोमीटर दूर पानीपत खटीमा राजमार्ग से सटे मायापुर रजबाहे के पास करीब 4:45 बजे विस्फोट हुआ और फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई। मरने वालों में चारों लोगों की पहचान हो चुकी है जिसमें तीन बहराइच और एक बागपत का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 20 साल से यहां अचार बनाया जाता था कुछ माह पहले ही हरियाणा के एक व्यक्ति ने फैक्ट्री किराए पर ली थी।अधिकारियों ने बताया कि अवैध  पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है जिसमे 4 लोगों की मौत हुई है। फैक्ट्री मालिक को लेकर अभी संशय बना हुआ है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad