थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, रिश्वत लेने का लगा आरोप - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 13, 2022

थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, रिश्वत लेने का लगा आरोप

                  

मध्य प्रदेश और यूपी सीमा से लगे रीवा जिले में वाहन चालकों से ₹6000 की एंट्री वसूली करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गोविंदगढ़ थाना प्रभारी और उनके अधीनस्थ हवलदार और सिपाही को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया कि रीवा की लोकायुक्त पुलिस इकाई ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। यहां जिले के गोविंदगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार हवलदार बबुआ सिंह और सिपाही राजकुमार प्रजापति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले के कारण भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है और ऐसे में शहर के भीतर से गुजरने के लिए पुलिस और वाहन चालकों का आमना सामना होता है।चालकों को बार-बार कि रोका टोकी और कागजों की जांच पड़ताल के नाम पर उन्हें परेशान किया जाता है। यह कार्रवाई सीधी जिले के रामपुर नैकिन के रहने वाले मनीष कुमार सिंह पटेल की शिकायत पर हुई है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad