डॉ रत्नप्पा भरमप्पा कुंभार की 114 वीं जयंती पर कम्हार महासम्मेलन का निर्णय - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 23, 2022

डॉ रत्नप्पा भरमप्पा कुंभार की 114 वीं जयंती पर कम्हार महासम्मेलन का निर्णय

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति के प्रधान कार्यालय अखरी बाईपास के द्वारा 25 सितंबर 2022 दिन रविवार के डॉक्टर रत्नप्पा भरमप्पा कुंभार की 114 वीं जयंती पर कुम्हार महासम्मेलन के संदर्भ में तथा कुम्हार समाज पर हो रहे उत्पीड़न, बलात्कार ,हत्या आदि समस्याओं को लेकर  पी एस फोर के प्रमुख छेदीलाल निराला ने प्रेस वार्ता में सम्मेलन करने के उद्देश्यों को बताया। जिसमें पूरे भारत में कुम्हार समाज के पिछड़ेपन तथा उनकी स्थिति को सुधारने, समाज को पैतृक व्यवसाय से और अच्छी उन्नत व्यवसाय करने के लिए उत्तर प्रदेश में कुम्हार गड्ढे की जमीन हर गांव और शहर में भू माफियाओं से मुक्त कराने के संदर्भ में इलेक्ट्रॉनिक चौक में बिजली की सब्सिडी और मिट्टी के बर्तन बेचने की सरकारी मंडी की आवश्यकता पर विचार विमर्श के संदर्भ में मीडिया को अवगत कराया।पूरे भारत में कुम्हार समाज के बच्चों को शिक्षा ,शिक्षा में अधिक से अधिक भागीदारी को  कैसे बढ़ाया जाये तथा पूरे भारत में कुम्हार समाज के लोगों को कैसे एमपी, एमएलए ,एमएलसी, जिला परिषद आदि सभी राजनीतिक पदों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में चुनकर कैसे पहुंचाया जाये तथा उनके अंदर राजनीतिक चेतना और हिस्सेदारी तथा भागीदारी को कैसे बढ़ाया जाय। इस संदर्भ में,कुम्हार समाज को एस. सी.जाति में शामिल करने के अधिकार पर पर वार्ता किया तथा समाज को संगठित करने की बात की, इन मुद्दों को लेकर को लेकर प्रमुख ने 25 सितंबर 2022 को कुम्हार महासम्मेलन करने निर्णय लिया।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से संरक्षक इंजीनियर चेखुर  प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव राजेश प्रजापति , प्रोफ़ेसर मुकेश मालवीय, सुभाष ,सुनील चौधरी, इंजीनियर बीके विजय ,इंजीनियर रमेश चौधरी, जिला अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी राजेश वर्मा की गरिमामय उपस्थिति रहीl



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad