गांवों को सशक्त बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 23, 2022

गांवों को सशक्त बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनियां-काशी विद्यापीठ ब्लॉक के परमहंस लान गोविंदपुर रोहनियां में ग्राम सभा स्थाई समिति के नेतृत्व में कैसे हमारा गांव सशक्त हो, पंचायत मजबूत हो और ग्राम सभा में सभी जाति वर्ग के लोगों की भागीदारी हो और हमारा पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत और हमारे सपनों का ग्राम पंचायत कैसे बने। इस सोच के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित ग्राम सभा प्रतिनिधियों द्वारा अपने पंचायत के लिये अपेक्षाएं व हमारे सपनों का ग्राम पंचायत कैसा हो इसके लिये अपने अपने विचार लोगों के बीच साझा किया गया। तत्पश्चात लोक चेतना समिति के जिला समन्वयक सुजीत जी द्वारा कहा गया कि लोगों को सुशासन व आत्मनिर्भर व बुनियादी ढांचे वाला गांव बनाने के लिये सबसे जरूरी है कि सभी जाति, वर्ग, धर्म के लोगों की भागीदारी हो और लोगों को अपने हक अधिकार व पंचायत को सशक्त बनाने के लिये ग्राम सभा की खुली बैठक में भागीदारी व वार्ड वार बैठकर समस्याओं को चिन्हित कर उसे कार्ययोजना में डलवाना यह ग्राम सभा के लोगों की जिम्मेदारी है । हमें सिर्फ ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों के ऊपर ही ग्राम सभा के विकास की जिम्मेदारी थोप कर अलग होना नही है, क्योंकि पंचायत राज अधिनियम में  ग्राम सभा को अधिकार मिला है कि हमें अपने गांव के विकास की योजनाएं स्वयं बनानी है तथा हमें गांव में सभी संचालित योजना की निगरानी भी करनी है।बैठक में लोगों की सहमती बनी कि हमारा गांव नशा मुक्त हो,महिला हिंसा न हो, इसके लिये हमें स्वयं जागरूक होने के साथ अपने बच्चों में संस्कार डालने की आवश्यकता है । जब हम स्वयं संगठित होकर जरुरत के अनुसार पंचायत के विकास के लिए कार्य करेंगें तभी पंचायत का विकास होगा । कार्यक्रम का संचालन शर्मिला जी,धन्यवाद रचना जी ने किया। कार्यक्रम में खुलासपुर,मड़ाव,केशरीपुर, नरउर,समेत 5 ग्राम पंचायत से अमर पटेल,दिनेश, लक्ष्मीकांत, फूलपत्ती, लालमन,बदामा,पंधारी, सुनीता समेत दर्जनों  प्रतिनिधियों व लोक चेतना समिति से शर्मिला, रचना ,सुजीत व  प्रियंका जी की भागीदारी रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad