रिपोर्ट- आचार्य सूरजपाल यादव
जौनपुर रसिकापुर- रमदेईया के समस्त ग्रामवासियों द्वारा श्रद्धेय नेताजी के पावन स्मृति में शांति हवन,श्रद्धांजलि सभा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ । बतादें कि धरती पुत्र, किसानों के हितैषी, सामाजिक न्याय के पक्षधर, राजनैतिक संगठन की सूझबूझ से ओतप्रोत, कर्मठ एंव जुझारू पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं भारत के पूर्व रक्षा मन्त्री मुलायम सिंह यादव का निधन भारत के लिए व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है उनके निधन से पूरे देश में सामाजिक व राजनैतिक स्तर पर शोकसभा , मुंडन संस्कार, शान्ति हवन आदि के जरिये शोक संवेदना व्यक्त किया जा रहा है । इसी तरह मुंबई (भिवंडी) के उद्योगपति व समाजवादी पार्टी व अखिल भारतीय यादव महासभा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव के मूलगांव रसिकापुर रमदेइया में श्रद्धेय नेताजी की आत्मा की शान्ति के लिये शोकसभा व शान्ति हवन कर प्रसाद वितरण किया गया । इस शोकसभा मे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव, राजनाथ यादव , विवेक रंजन यादव, जि.पं.सदस्य नन्हकू राम यादव, जैनाथ यादव, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, ज़िला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, प्रदेश महासचिव छा.सं.राघवेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रमाशंकर यादव, पूर्व प्रधान महाबीर यादव, प्रधान राकेश यादव, दीनानाथ सिंह, क्षे.पं.सदस्य सुरेंद्र यादव, सालिकराम मास्टर, रामअभिलाख पाल, जि.प.सदस्य लक्ष्मीकान्त यादव, राजेंद्र पटेल, मास्टर रामजनक यादव सहित भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment