डीएम,एसपी ने पुलिस स्टेशन में सुनी जनता की फरियाद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 22, 2022

डीएम,एसपी ने पुलिस स्टेशन में सुनी जनता की फरियाद

 



चं
दौली जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अलीनगर थाने में उपस्थित होकर फरियादियों की फरियाद सुनी। अधिकारी द्वय ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। थाने में फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतों को लिखित रूप में दिया। थाना दिवस में कुल 04 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिस पर द्वय अधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए  शिकायतों को जल्द निस्तारण हेतु सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि लेखपाल एवं हल्का सिपाही आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर अपने पास रखें। साथ ही टीम बनाकर प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए समस्या का समाधान सुनिश्चित करें।

        इस अवसर पर थाना परिसर में स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाये गए दीपोत्सव से संबंधित स्टाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने खरीदारी भी की।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad