रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- लठिया बाईपास चौराहा स्थित हाईवे पर शनिवार को सुबह 10 बजे ट्रक की चपेट में आने से राजातालाब थाना क्षेत्र के महगांव निवासी बाइक सवार राजेश पटेल 28 वर्ष की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र के महगांव निवासी राजेश पटेल बाइक से मोहनसराय की तरफ से अखरी की ओर जा रहे थे जिसके दौरान लखिया चौराहे पर पहुंचने पर पीछे से आ रहे ट्रक धक्का मारते हुए कुचल दिया। जिससे राजेश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गये।स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान राजेश पटेल की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर पत्नी सरोज सहित परिवार वालों की रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक प्रिंटर का काम करता था तथा तीन भाइयों में सबसे छोटा था जिसको 7 वर्ष का एक लड़का है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लटिया चौराहे पर विगत काफी दिनों से ओवर बृज का चल रहे निर्माण कार्य की वजह से एक ही रोड पर आमने-सामने का आवागमन होने से आए दिन लोग घटना का शिकार होते हैं।
No comments:
Post a Comment