रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी- विद्याश्रम द साउथ प्वाइंट स्कूल नगवां मे बनारस चिल्ड्रेन आर्ट फेस्टिवल का आयोजन हुआ । जिसमें विभिन्न कार्यशालाओं में विद्यालय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बनारस आर्ट फेस्टिवल का आयोजन करने के पीछे विद्यालय की निदेशिका प्रो. नीता कुमार का उद्देश्य है कि एक ही परिसर में हम बनारस की प्रसिद्ध कलाओं, लोक कलाओं , हस्त कलाओं और उनके कलाकारी से बच्चों को रूबरू करा सकें । जो कला आज लुप्त होने लगी है उन्हे पुनर्जीवित किया जा सके ।इस दौरान कार्यक्रम के आयोजकों ने संगीत कार्यशाला हेतु आशीष मिश्रा (बनारस घराना),थियेटर कार्यशाला हेतु प्रतीक महंत (llT B.H.U.), रंगोली हेतु निशा(शिक्षिका), किस्सागोई हेतु आयुषी अग्रवाल, चित्रकला हेतु अजय चक्रधर, लकड़ी की कारीगरी हेतु राजकुमार मौर्या, डलिया बुनकर दूधनाथ एवं नगीना देवी, मिट्टी के बर्तन बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए रूपचंद प्रजापति, खाट बुनाई सिखाने के लिए रामजी पाल को आमंत्रित किया जिन्होंने अपनी कला से विद्यार्थियों को परिचित कराया। इस अवसर पर बनारस के सभी नामचीन हस्तियों ने तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आए जिज्ञासुओं ने अपना अमूल्य समय देकर मेले को भव्य रूप प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन ममता उपाध्याय एवं हर्षिता ने तथा प्रस्तुति सहयोग रवि सिंह एवं जयंती मिश्रा ने किया।
No comments:
Post a Comment