रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।श्री शतचंडी महायज्ञ परिसर भिखारीपुर डीएलडब्लू वाराणसी में इक्कीसवें यज्ञ की समाप्ति के बाद बृहस्पतिवार को पंच कन्याओं की शादी भी हुई।कन्यादान महादान कार्यक्रम के तहत समिति के सचिव डॉक्टर ठाकुर प्रसाद सिंह ने कन्यादान किया।इस दौरान डॉक्टर हर्षिता राय, दीपचंद बिंद, समिति की राधा सिंह, रीमा, वंदना, रीता, कालिंद्री,इंदू, शिल्पी, पार्षद विनीत सिंह भी उपस्थित रहे।वर वधु को ओंकार सिंह,अशोक सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह,अनिल सिंह,प्रमोद सिंह एडवोकेट की ओर से उपहार स्वरूप घर गृहस्थी के सामान दिए गए। विवाह वैदिक रीति रिवाज से आचार्य सत्येंद्र मिश्रा और पंडित श्याम जी के द्वारा संपन्न कराया गया।संपूर्ण कार्यक्रम के समापन पर शतचंडी महायज्ञ के आयोजक डॉक्टर ठाकुर प्रसाद सिंह,भिखारीपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र बहादुर सिंह के अभिनंदन और सम्मान से हुआ।संत रामधीन दास गुरुकुल के संचालक ठाकुरजी तथा गुरुकुल के बटुकों ने स्वास्ति वाचन किया।इस दौरान अंगवस्त्र और पुष्प हार से आयोजन समिति के लोगों का अभिनंदन और सम्मान किया गया। भंडारे में दस हजार से अधिक लोगों ने महाप्रसाद प्राप्त किया। इस दौरान लाल सिंह, अभय, अवधेश पटेल,राजू राम,रोजन भारद्वाज, राजकुमार मौर्य आदि ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment