रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-बैरवन गांव के सामने मंगलवार को शाम को लगभग 5:30 बजे रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मिल्की चक निवासी 50 वर्षीया रेनू दुबे नामक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य ललित यादव मिल्कीचक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहनसराय चौकी इंचार्ज शिवानंद सिसोदिया ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीचक निवासी स्वर्गीय नागेंद्र दुबे की पत्नी रेनू दुबे को एक लड़की तथा एक लड़का है। पति की बीमारी से मौत के बाद परिवार की हालत दयनीय होने के कारण पत्नी रेनू दुबे शहावाबाद स्थित परिवार ब्रेड के कारखाने में मजदूरी का काम करती थी। रोज की भांति घर लौटते समय बैरवन गांव के सामने रेलवे लाइन पार कर रही थी उसी समय बनारस से इलाहाबाद की तरफ जा रही दानापुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा पसर गया।
No comments:
Post a Comment