चली गोली शिक्षामित्र की मौत,भीड़ ने हमलावर को भी मारा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 21, 2023

चली गोली शिक्षामित्र की मौत,भीड़ ने हमलावर को भी मारा

औरैया यूपी जिले के बीकापुर गांव में चल रहे एक तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान एक शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद भाग रहे एक हमलावर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गांव में तनाव को देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इस संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को भोला सिंह सेंगर की तेरहवीं थी। कार्यक्रम में शामिल होने ब्रह्म नगर के शिक्षामित्र राजवीर सिंह राजावत और दूसरे गांव के लोग भी आए थे। इसी बीच तेरहवीं में एक व्यक्ति के साथ आये एक युवक ने रामवीर पर राइफल से गोली चला दी, जिससे उनकी मौत हो गई।गोली चलने के बाद गोली चलाने वाले भागने लगे, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर एसपी चारू निगम के साथ अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर रात आईजी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। एसपी ने बताया कि शिक्षामित्र की हत्या करने वाले हमलावर की पीट-पीटकर हत्या की गई है जिसकी शिनाख्त करवाई जा रही है। बताया जा रहा है कि शिक्षामित्र रामबीर राजावत के परिवार में 20 साल से रंजिश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad