सेप्टिक टैंक में उतरे चार लोगों की दर्दनाक मौत,मचा हड़कंप - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 5, 2023

सेप्टिक टैंक में उतरे चार लोगों की दर्दनाक मौत,मचा हड़कंप

 

हरियाणा बहादुरगढ़ स्थित जाखोड़ा गांव में सेप्टिक टैंक में पाइप डालने उतरे चार लोगों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी मिली की जासौर खेड़ी निवासी दीपक ने जाखोड़ा गांव में मकान को किराए पर दिया था। मंगलवार को मकान में बने सेप्टिक टैंक की सफाई हुई थी,उसी में पाइप डालने के लिए मिस्त्री महेंद्र नीचे उतरा और वह बेहोश हो गया।उसे बचाने के लिए दीपक नीचे गया तो वह भी उसी में रह गया,बाद में मजदूर सतीश व देशराज इन्हें बचाने नीचे उतरे वह भी अचेत होकर गिर गये।जब इसकी सूचना अगल-बगल के लोगों को हुई तो लोग पुलिस को सूचित किए।मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सबको टैंक से बाहर निकलवाया और अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना के बाद जांच में जुट गई है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad