यूपी सरकार का फैसला:इतने की होगी भर्ती,जानें कितने जवान दे रहे हैं ड्यूटी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 4, 2023

यूपी सरकार का फैसला:इतने की होगी भर्ती,जानें कितने जवान दे रहे हैं ड्यूटी

 

लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रांतीय रक्षक दल पीआरडी के 1150 जवानों की वित्तीय वर्ष 23-24 में भर्ती का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार पीआरडी जवानों की ड्यूटी तीर्थ स्थलों, मेलों, यातायात संचालन के अलावा थानों पर सुरक्षा व्यवस्था में लगाई जाती है। इन जवानों को 45 दिनों के प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए विभाग के बजट में 3.26 करोड रुपए का प्रावधान भी कर दिया गया है। प्रदेश में इस समय लगभग 35 हजार पीआरडी जवान ड्यूटी दे रहे हैं।युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की तरफ से 18 से 45 वर्ष तक की आयु के ग्रामीण युवाओं की भर्ती कर उन्हें 45 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण दिया जाता है। वर्ष 2022- 23 से मृतक या अस्थाई रूप से अपंग हो जाने वाले पीआरडी जवानों के आश्रितों को भी चयन के बाद प्रारंभिक शिक्षण देने की व्यवस्था की गई। पीआरडी जवानों को ड्यूटी प्राप्त होने पर ₹395 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाता है। बताया गया कि प्रांतीय रक्षक दल केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना भी की जा रही है जिसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad