दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी इस कारण हो गये निलंबित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 9, 2023

दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी इस कारण हो गये निलंबित

  

गाजीपुर यूपी सुहवल थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को निलंबित कर दिया। इस संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार को थानाध्यक्ष समेत पुलिसकर्मी मछली लदी एक ट्रक को पकड़ने के लिए चंदौली गये थे। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।इसके अगले दिन शुक्रवार को तीन निजी वाहनों में सवार होकर वह फिर निकले और हाईवे से ट्रक को अपने कब्जे में लेकर सुहवल के लिए निकल पड़े।ट्रक को वाराणसी जाना था लेकिन जैसे ही सैयदराजा की ओर पुलिसकर्मियों ने ट्रक को मड़वाया  इसकी लोकेशन ट्रक मालिक को मिल गई। उसने ट्रक लूट की आशंका के मद्देनजर अपने वाहन से उसका पीछा शुरू किया और सैयदराजा थाने के पास ट्रक को पकड़ लिया। हो हल्ला मचने के बाद चंदौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रक मालिक ने इसकी जानकारी फोन से आईजी और डीआईजी को दे दी, उसके बावजूद भी पुलिसकर्मी ट्रक को अपने साथ सुहवल ले गये। मामला बढ़ने के बाद एसपी ने पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्रवाई की है।इस संबंध में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि बिना अनुमति के गैर जनपद जाने पर पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad