रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से वरिष्ठ विशेषज्ञ जिवेंद्र सिंह एरी एवं वरिष्ठ प्रवक्ता आरती सिंह की टीम ने एबीएसए शशिकांत श्रीवास्तव की उपस्थिति में आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा जंसा स्थित कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बालिकाओं के पठन-पाठन सहित मूलभूत सुविधाओं तो अच्छी तरीके से व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को उनके द्वारा विद्यालयों पर समुचित ध्यान न देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय जंसा में छात्र छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण किया और स्मार्ट क्लास, स्मार्ट लाइब्रेरी तथा विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण किया।
No comments:
Post a Comment