चन्दौली नौगढ़ ग्राम्या संस्थान के आयोजन में आज शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर क्षेत्र के लालतापुर गांव में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान की नीतू सिंह ने बताया कि आज पूरी दुनिया में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है, लोगों के सेहत को बढ़ावा देने व गंभीर बीमारियों से सुरक्षा तथा देखभाल के प्रति जागरूकता को लेकर यह दिवस पूरी दुनिया में 1950 से 7 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस साल की थीम हेल्थ फॉर ऑल है।इसके पीछे विचार यह है कि स्वास्थ्य एक बुनियादी मानव अधिकार है हर किसी को बिना किसी आर्थिक परेशानी के सेवाएं पाने का अधिकार है। बताया कि इस समय मरीजों के अधिकार को लेकर क्षेत्र के विभिन्न गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में मरीजों को क्या रोग है कितना खर्च आएगा कौन सी जांच करवाना है आदि पहले स्पष्ट रूप से नहीं बताया जाता है। अनावश्यक जांचें करवाई जाती है मरीजों को कई दिनों तक भ्रम में रखा जाता है जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। इस दौरान यह मांग किया गया कि अस्पतालों में मरीजों के अधिकार को दीवाल पर लिखवाया जाए इस दौरान मरीजों के क्या कर्तव्य है इस पर भी चर्चा की गई। बैठक में रिंकू, हीरावती, धाना, त्रिभुवन,शांति मुन्नी आदि लोग उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment