रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। आर एन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया,जिसके मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल थे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ किया। विद्यालय के चेयरमैन वीरेंद्र प्रताप सिंह, सेक्रेटरी सरिता सिंह, सहायक निर्देशक रोहित सिंह,प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि अगर आप मेहनत व लगन से पढ़ाई करेंगे तो आप भी आईएएस अफसर बन सकते है। कार्यक्रम में बरेका कर्मचारी परिषद सदस्य नवीन सिन्हा, अरुण सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने दिया।
No comments:
Post a Comment