केरल तिरुवंतपुरम में दो मंत्रियों एंटनी राजू और अहमद देवरकोविल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया गया कि परिवहन मंत्री एंटनी राजू और नौवहन मंत्री अहमद देवरकोविल ने सीएम पिनाराई विजयन के आवास पर जाकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। सूत्रों के अनुसार इस्तीफा कैबिनेट फेर बदल का हिस्सा है और इसे पिनाराई विजयन के कैबिनेट के कार्यभार संभालने से पहले तय किया गया था। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी। दोनों मंत्रियों की जगह अब केबी गणेश कुमार और रामचंद्रन कन्नप्पल्ली कैबिनेट मंत्री का पद संभालेंगे। बताया जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद यह तय हुआ था कि विजयन सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद सरकार में शामिल एलडीएफ के दो मंत्री अपना इस्तीफा देंगे और उनकी जगह नए मंत्री शपथ लेंगे। इसी समझौते के तहत इन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment