रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज गंगापुर में सोमवार को संस्थापक स्वर्गीय महाराज विभूति नारायण सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी।जिसके दौरान समस्त अध्यापकों के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा स्वर्गीय महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सत्य विद्या और धर्म पर संस्कृत में श्लोक वाचन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह ने अपने अभिभाषण में महाराज का सत्य विद्या धर्म एवं संस्कृति के प्रति उनके अनुराग का छात्र-छात्राओं के बीच वर्णन किया। स्वर्गीय महाराज अपनी संस्कृति के प्रति तथा धर्म के प्रति कितना प्रेम रखते थे जिसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह ने यजमान की भूमिका में रहकर सभी कर्मकांड को संपन्न कराया।इस अवसर पर प्रो.मंजू मिश्रा, डॉ.अखिला नन्द सिंह, प्रोफेसर आलोक कश्यप, डॉ अर्चना सिंह, अंगद प्रसाद यादव, आशीष श्रीवास्तव, उमेश कुमार सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment