बिहार हाजीपुर में पिस्टल लहराना चार युवकों को भारी पड़ गया है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। बताया जा रहा है कि भगवान को थाना क्षेत्र के श्यामपुर थाना क्षेत्र के एक घर में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। जिसमें डीजे की धुन पर शादी में आए लोग डांस कर रहे थे, तभी अचानक गांव के ही कुछ युवक हाथ में देशी पिस्तौल लेकर आ धमके और डांस कर रही महिलाओं के बीच आ घुसे और पिस्तौल लहरा कर डांस करने लगे। शादी में ही मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तमंचे पर डांस करते इन लोगों का वीडियो पुलिस तक जा पहुंचा, इसके बाद हरकत में आई पुलिस में चोरों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चार देशी पिस्तौल और एक चाकू भी बरामद किया है। इस संबंध में वैशाली के पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने बताया की शादी में तमंचे लगते हुए युवकों का वीडियो उनके संज्ञान में आया था जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
फाइल फोटो
No comments:
Post a Comment