रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।मडुवाड़ीह शिवदासपुर इंडस्ट्रियल स्टेट चांदपुर रोड स्थित वाराणसी ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड शोरूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अनिल गुप्ता (एमडी ओकाया) तथा विशिष्ट अतिथि जस्टिस प्रकाश चंद्र जायसवाल (पूर्व जज पटना हाई कोर्ट) ने फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलन कर किया। शोरूम के मालिक पीयूष जायसवाल ने बताया कि ओकाया ब्राण्ड का ई रिक्शा,एल 3 एल 5 ऑटो के साथ-साथ बाइक व स्कूटर के सभी रेंज के टू व्हीलर तथा थ्री व्हीलर वाहन शोरूम पर उपलब्ध है। इसके अलावा ईवी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पीयूष जायसवाल, मुकेश डीजीएम सेल, कुलबीर आर एम सेल, हेमंत सिंह आर एम सेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
 

 
 
 
 
 
 
 मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच"  पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
 मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच"  पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com  
 
 
 
No comments:
Post a Comment