रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित वाराणसी जनपद के विद्युत तंत्र प्रणाली के आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के महावन गांव में बृहस्पतिवार को अधिशासी अभियंता मनीष झा की उपस्थिति में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने 5 करोड़ 46 लाख की लागत से 33/ 11 केवी के नए उपकेंद्र का विधिवत हवन पूजन के साथ भूमि पूजन किया। विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को अधिशासी अभियंता मनीष झा एवं एसडीओ राजातालाब मुकेश यादव ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अभियंता मनीष झा ने बताया कि वर्तमान समय में 33/11 केवी उप केंद्र राजा तालाब से कुल 7 फीडरों की विद्युत आपूर्ति होती है जिस पर मुख्य फीडर जख्खिनी और कछवा फिडरों से लगभग 53 गांव की विद्युत आपूर्ति होती है, इन दोनों फीडरों की लंबाई राजा तालाब से 35 व 28 किलोमीटर है जिसके कारण गर्मियों में महावन के आसपास गांव को वोल्टेज की समस्या बनी रहती है लाइन लंबी होने के कारण आए दिन लाइन में फाल्ट होता रहता है, जिस समस्या के समाधान के लिए महावन गांव में नए उपकेंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी क्षमता 2x5 एमबीए है जिसकी लागत 5 करोड़ 46 लाख रुपया है। जिसमें राजातालाब 132 केवी उपकेंद्र पारेषण से उपकेंद्र महावन तक 9.5 किलोमीटर 35 केवी लाइन का निर्माण, उप केंद्र से 4 नंबर 11 केवी फीडर का निर्माण होगा। इस उप केंद्र से बढईनी खुर्द व कला,कंठीपुर,महावन,बुड़ापुर,दीपापुर,असवारी,निएसीपुर,पैडेगांव,परसुपुर,तोहफापुर,कादीचक,कल्याणपुर,भवानीपुर,गोविंदपुर,खगराजपुर,बहोरनपुर,बभनियाव,गजापुर,भीखमपुर,जीतापुर,ढढोरपुर,खेमईपुर,टडिया,कोईलीपुल,राजापुर सहित क्षेत्र के 28 गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाएगी,जिससे विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।इस दौरान प्रमुख रूप से क्षत्रिय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल प्रदेश महासचिव अजीत पटेल, राजकुमार वर्मा, मानस सिंह, विनोद पटेल ,श्याम बली पटेल,गोविंद पटेल, मुकेश यादव अवर अभियंता शिवजीत यादव ,कैपिटल कंपनी के सीनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार सिंह,भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य गौरव पटेल,रविंद्र कुमार पटेल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment