महाविद्यालय में सुरक्षा को लेकर छात्राओं को एसीपी ने किया जागरूक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 16, 2025

महाविद्यालय में सुरक्षा को लेकर छात्राओं को एसीपी ने किया जागरूक

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी मिर्जामुराद। गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में गुरुवार को मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा जागरूक किया गया।उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा, स्वावलंबन के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कृषि कर भुगतान योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि से बारे में बताया और यह भी समझाया कि इसका लाभ कैसे और कौन प्राप्त कर सकता है। मिशन शक्ति प्रभारी एसआई कौशल किशोर द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला हेल्पलाइन 1090, हेल्पलाइन 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस 108, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 के बारे में बताया। साथ ही घरेलू हिंसा के विरुद्ध चुप्पी तोड़ने व उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई।पुलिसकर्मियों द्वारा छात्राओं में मिशन शक्ति का पंपलेट भी वितरण किया गया।इस दौरान मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय, प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय, सचिव योगेश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित', अमृता सिंह, एसआई मधुसूदन त्रिपाठी, डॉ. अंजना सिंह, डॉ. संगीता सिंह, गौरव उपाध्याय, मुकेश यादव, संजू गुप्ता, आरती प्रजापति, स्नेहा मिश्रा, श्वेता देवी, राजेश सिंह, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, रामजी यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad