रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।पंचक्रोशी मार्ग ख़ुशीपुर स्थित सी.आर.सी.परिसर में समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सी.आर.सी.) पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र, वाराणसी द्वारा सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार तथा सी.आर.आई.भारत सरकार द्वारा अनुमोदित एक दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा (सी.आर.ई.) कार्यक्रम का आयोजन “समावेशी शिक्षा का परिचय एवं चुनौतियाँ” विषय पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भावेश सेठ, जी.सी. सदस्य,पी.डी.यू.एन.आई.पी.पी.डी., नई दिल्ली तथा विशिष्ट अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन अरविंद पांडेय विशेष शिक्षक व सीआरसी के निदेशक आशीष कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया, उसके उपरांत प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।सीआरसी के निदेशक आशीष कुमार झा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ देते हुए प्रतिभागियों को समावेशी शिक्षा की दिशा में अपने प्रयासों को सशक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को समावेशी शिक्षा की अवधारणा, महत्व एवं आवश्यकता से परिचित कराना तथा विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों को समान शिक्षा के अवसर प्रदान करने में आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान पर चर्चा करना था। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों, पुनर्वास विशेषज्ञों एवं अभिभावकों में समावेशी दृष्टिकोण विकसित करने पर बल दिया गया ताकि प्रत्येक बच्चा शिक्षा की मुख्यधारा में सम्मिलित हो सके।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नमो नारायण पाठक सहायक आचार्य विशेष शिक्षा,तृप्ति ओझा सहायक आचार्य,आशीष परासर प्रवक्ता,भौतिक चिकित्सा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment