दस दिवसीय स्वदेशी मेले में खरीददारी जारी,हो रही सराहना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 12, 2025

दस दिवसीय स्वदेशी मेले में खरीददारी जारी,हो रही सराहना

चन्दौली मुख्यालय स्थित राधाकृष्ण मैरीज लान में दस दिवसीय स्वदेशी मेले के शुभारंभ के लगातार चौथे दिन भी जनपद वासियों द्वारा मेले में खरीद की जा रही है तथा मेले में मिलने वाले स्वदेशी उत्पादों की सराहना की जा रही है। जनपदवासियों द्वारा उप ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का प्रदर्शनी का अवलोकन एवं खरीदारी करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कलाकारों के कला का भी लुफ्त उठा रहे है।आज मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिसमें कलाकार राधेश्याम द्वारा लोगों को स्वदेशी उत्पादों का अपने जीवन में उपयोग करने के लिए जागृत किया गया तथा सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं को गीत के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा है।सिद्धार्थ यादव, उपायुक्त उद्योग ने बताया कार्यक्रम स्थल पर स्वदेशी स्टाल लगाये गये है जिसमें लोगों को जरी - जरदोजी, स्वयं सहायता समुहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद,  हस्तशिल्पियों, की कारीगरी काफी पसंद की जा रही है। दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जन मानस द्वारा स्वदेशी उत्पादों की अपने दैनिक जीवन में उपयोग एवं दीपावली के अवसर पर उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं की अधिकाधिक संख्या एवं मात्रा में खरीदारी की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad