रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। विश्व ज्योति जनसंचार समिति के तत्वाधान में रोहनिया क्षेत्र के घाटमपुर गांव में बृहस्पतिवार को देर शाम को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजू कुमारी ने किया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश शर्मिला ने किया। उन्होंने ने कहा कि दीपावली केवल दीपों का पर्व नहीं बल्कि यह अंधकार से प्रकाश, निराशा से आशा और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक बताया। इसके बाद उपस्थित लोगों के बीच “आओ दिया बने"शीर्षक पर आधारित शॉर्ट मूवी दिखाई गई, जिस पर संस्था निदेशक प्रवीण जोशी ने कहा कि हम सबको जाति - पाति से ऊपर उठकर मानवता को सबसे बड़ा धर्म मानना चाहिए। इसके बाद “प्रेम की बोली बोल” नाटक का मंचन प्रेरणा कला मंच के कलाकारों द्वारा किया गया। इस विषय चर्चा करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि हमें अपने परिवार व समाज में प्रेम भाईचारा एकता और सद्भाव के साथ रहना चाहिए।जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या जी ने कार्यक्रम की सराहना की। उपस्थित लोगों का स्वागत ग्राम प्रधान अभिषेक पटेल और धन्यवाद दयाकर पामासेट्टी ने किया। कार्यक्रम का समाधान सामूहिक दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रा0 वि0 के हेडमास्टर प्रवीण कुमार यादव, रागिनी सिंह, बिन्दु,अनीता, वैजन्ती,अनामिका, श्याम बहादुर, नीरज,राहुल, संजय, अनील,प्रमोद, गौरीशंकर समेत सैकड़ों की भागीदारी रहीं।
No comments:
Post a Comment