राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर ताड़ी मण्डल के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में किए पथ संचलन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 3, 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर ताड़ी मण्डल के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में किए पथ संचलन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी बड़ागाव। ताड़ी में संघ शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ताड़ी मण्डल के स्वयंसेवकों द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम एंव संघ के पूर्ण गणवेश मे तीन किमी का परम पवित्र भगवाध्वज के नेतृत्व में पथ संचलन किया गया।यह संचलन धर्मनाथ कामता प्रसाद इंटर कॉलेज भवानीपुर से प्रारंभ होकर ताड़ी बाजार होते हुए फत्तेपुर, हरिनाथपुर, नेवादा बाजार से होते हुए बरही कला तक निकाला गया। पथ संचलन कार्यक्रम से उत्साहित समाज के लोग स्वयंसेवको के ऊपर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत। पथ संचलन के पूर्व शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद तिवारी के अध्यक्षता में  खण्ड संघचालक प्रेम जी के नेतृत्व मे स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन किया। मुख्य शिक्षक जिला शारीरिक प्रमुख आनन्द प्रकाश ने योग प्राणायाम आसन ब्यायाम कराया। मुख्य अतिथि  परमानंद जी ने कहा यह शताब्दी उत्सव, पथ संचलन पूरे देश में प्रत्येक न्यायपंचायत मे मनाया जा रहा है  पूरे वर्ष भर पूर्व निर्धारित सात कार्यक्रम चलता रहेगा। सबसे पहला उत्सव विजयादशमी उत्सव है काशी जिले के संयोजक शचीन्द्र जी ने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक जिले के सभी मंडलों में इसी तरह से पथ संचलन निकालकर समाज मे एकता- अखंडता एवं राष्ट्र साधना का देगा संदेश। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला कार्यवाह वृजभूषण,  खण्ड कार्यवाह रवि,त्रिलोकी नाथ, घोष प्रमुख रजंन,देवी प्रसाद, सचिन, रतनेश, मण्डल कार्यवाह विपुल कुमार, मण्डल संयोजक अमित कुमार एंव भानु प्रताप,ग्राम संयोजक जय सिंह, प्रखर, अभिषेक, विष्णुदेव, अरविंद सिंह,रमेश प्रधान, किशन, आदि सैकड़ो लोग संचलन मे रहे। संयोजन  एंव संचालन आनन्द प्रकाश सिंह ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad