जीएस टीवीएस शोरूम का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों की उमड़ी भीड़ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 5, 2025

जीएस टीवीएस शोरूम का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों की उमड़ी भीड़

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।वैश्विक स्तर पर दो और तीन पहिया वाहनों की अग्रणी निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने राजातालाब कचनार में अपने नए अत्याधुनिक डीलरशीप एम/एस जीएस ऑटोमोटिव एलएलपी शोरूम का उद्‌द्घाटन मुख्य अतिथि अरविंद कुमार गुप्ता (एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एवं रीजनल बिजनेस हेड नॉर्थ जोन, टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत जीएसटी टीवीएस शोरूम के मालिक आशीष दुबे ने अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर किया।मुख्य अतिथि अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि यह वाराणसी में टीवीएस मोटर की छठी और उत्तर प्रदेश क्षेत्र की 168वीं डीलरशीप है, जो उत्तर भारत के प्रमुख बाजारों में कंपनी की मजबूत उपस्थिति और विस्तार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विशिष्ट अतिथि रिजिनल मैनेजर सेल्स हितेश महाजन ने बताया कि एम/एस जीएस ऑटोमोटिव एलएलपी में टीवीएस मोटर के संपूर्ण उत्पाद पोर्टफोलियो की बिक्री होगी, जिसमें प्रमुख मॉडल - टीवीएस अपाचे आरआर 310, टीवीएस आईक्यूब, टीवीएस ज्यूपिटर, और टीवीएस रेडर शामिल हैं, जिससे ग्राहकों को हर सेगमेंट में विश्व-स्तरीय मोबिलिटी समाधान मिल सकेगा।शोरूम के मालिक आशीष दुबे ने बताया कि यह डीलरशिप स्वचालित सर्विस बे, प्रीमियम कस्टमर लाउंज, और ईवी सर्विसिंग के लिए समर्पित क्षेत्र जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जो ग्राहक-प्रथम नवाचार के प्रति टीवीएस मोटर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, डॉ महेंद्र सिंह पटेल, मझवा ब्लॉक प्रमुख दिलीप सिंह, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, गौरी शंकर दुबे,उग्रेश कुमार, अमित द्विवेदी, विशाल श्रीवास्तव,आरिफ खान, राजू मिश्रा,योगेश कुमार मिश्रा, विनोद कुमार सिंह,ग्राम प्रधान रामशरन यादव,युवराज सिंह, उत्कर्ष गुप्ता,आशुतोष दुबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad